Happy Birthday Rekha - फोटो : Twitter: @BombayBasanti10 अक्तूबर, 1954 को चेन्नई में जन्मीं रेखा साउथ के मशहूर एक्टर रहे जैमिनी गणेशन की बेटी हैं। रेखा की मां पुष्पावल्ली तेलुगु अभिनेत्री थीं। बचपन से ही रेखा को फिल्मी माहौल मिला। 1966 में अपने करियर की शुरुआत करने वालीं रेखा का फिल्मी दुनिया का सफर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा। चलिए आपको दिखाते हैं रेखा की खूबसूरत तस्वीरें...

हिंदी सिनेमा की सदाबहार अभिनेत्री रेखा 66 साल की हो चुकी हैं लेकिन उनकी खूबसूरती अब भी बरकरार है। उमराव जान, इजाजत, घर और कलयुग जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वालीं रेखा ने 1966 में दक्षिण भारतीय फिल्म 'रंगुला रत्नम' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की।

रेखा वो खूबसूरत अदाकारा हैं, जिनको लेकर बॉलीवुड में कई तरह की अफवाहें हैं। किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं वो? उम्र के इस दौर में भी क्यों अकेली रहती हैं वो। तमाम अटकलें लगाई जाती रहती हैं, लेकिन रेखा हमेशा से ही बिना किसी बात की फ्रिक किए बिंदास रही हैं। बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा की खूबसूरती हमेशा चर्चा का विषय रही है।


No comments:
Post a Comment